BIG BOSS 18 की पहली कंटेस्टेंट को लेकर, सलमान खान और रोहित शेट्टी के बीच में जोरदार जोरदार घमासान

बिग बॉस की शुरुआत

बिग बॉस शो काफी पॉपुलर है और लोगों का काफी पसंदीदा सो है जो की ज्यादातर लोगों को नए-नए विवादों के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए हमेशा आगे रहता है बिग बॉस शो को लेकर पहले अनाउंसमेंट मैं कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है|

रोहित शेट्टी के जरिए यह बात सामने आई है जो की खतरों के खिलाड़ी 14 के होस्ट रह चुके हैं रोहित शेट्टी का कहना है कि जो पहले कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस का वह उसका नाम निया शर्मा है जो कि बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली है और उसका पहला कंटेंट्स के नाम पर एंट्री होगी यह कंफर्म हो चुका है!

निया शर्मा को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थी पिछले दिनों निया शर्मा को अप्रोच किया जा रहा था लेकिन ऐसा कहा जा रहा था! कि उसके द्वारा लगातार इस शो में आने के लिए मना किया जा रहा था लेकिन अब लग रहा है की बिग बॉस की टीम कई प्रयास के बाद निया शर्मा को अपने शो में बुलाने के लिए उन्हें मना चुके हैं |

निया शर्मा को पूछा गया कि आपका इस शो में पहले कंटेस्टेंट बनकर और इस शो के बारे में आपका क्या सोचा है तब निया शर्मा यीशु को लेकर बता रही थी कि वह काफी एक्साइटेड है big boss को लेकर और उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले कंटेस्टेंट के रूप में काफी खुश है!

You May Like :  ड्रश्ती धामी ने दिखाई अपनी नन्ही परी की झलक, बेटी का नाम भी किया रिवील !

niya शर्मा को लेकर कुछ खास बातें

जब निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी ग्रेट फाइनल में सूट के लिए गेस्ट के तौर पर आई थी इस दौरान रोहित शेट्टी ने बिग बॉस को लेकर कुछ बात कही थी और लोगों से पूछा था कि इस साल बिग बॉस शो में कौन जाने वाला है|

तब वहां पर सभी खिलाड़ी जो की एक ही तरफ इशारा कर रहे थे और जब रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को पूछते हैं उन्हें बताने के लिए तब सभी खिलाड़ियों की तरफ से यह कहा जाता है कि इस बार सलमान खान के बिग बॉस 18 में निया शर्मा को एंट्री मिलने वाली है!

बिग बॉस 18 को शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है इस सीजन में और कौन से कंटेस्टेंट आएंगे इसकी फाइनल लिस्ट पर makers ने और कुछ तो नहीं कहा है लेकिन उनका कहना है कि बहुत जल्द सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की जाएगी|

सलमान खान का हिंट

लेकिन सलमान खान के कई fans को यह hint जरूर मिल चुकी है कि इस सीजन की थीम इस बार कुछ पिछले साल से अलग ही हटके और धमाकेदार होगी !अब हाल ही में सो के होस्ट सलमान खान ने एक और नया प्रोमो सामने लाए हैं जो ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करने के लिए एक प्रोमो काफी हिट साबित होगा|

You May Like :  बिग बॉस 18: मिड-एविक्शन में इस कंटेस्टेंट का सफर खत्म! जानिए पूरा मामला

बिग बॉस की तरफ से यह खबर भी सामने आ रही है कि बिग बॉस के घर का बदलाव होगा हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सलमान खान का एक नया प्रोमो शेयर कर दिया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि बिग बॉस का घर का रूप थोड़ा चेंज करने की जरूरत है !

इस बात को ध्यान में रखते हुए अब बिग बॉस घर का रुख थोड़ा हटके चेंज करने का इरादा बिग बॉस की टीम बना चुकी है क्योंकि इस बार कुछ अलग ही आपको बिग बॉस शो में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा बिग बॉस के और salman khan !

सलमान खान की बातों पर से तो यही लग रहा है कि बिग बॉस में जो भी कॉन्टैक्ट आएंगे उनके इस बार थोड़ा बिग बॉस के घर में रहना कठिन होने वाला है क्योंकि जैसे आपने इसका प्रोमो देखा होगा तो उसमें कहा गया है कि अपना दिल थाम कर बैठिए कल और काल का खेल देखिए |

किस तारीख से धमाल होगा

जिससे बात स्पष्ट रूप से जाहिर है कि इसमें जो भी कंटेस्टेंट हो गए उनके बीच में विवाद तो पहले से भी ज्यादा होगा और कंटेस्टेंट का बिग बॉस शो में टिकना और भी ज्यादा कठिन और सभी बिग बॉस दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है!

You May Like :  बिग बॉस 18: शहजाद धामी को आया गुस्सा- ‘मैं होता तो विवियन डीसेना को गोली मार देता जाने शहजाद धामी ने ऐसा क्यों कहा !

सलमान खान के यह 18 सीजन में पहले जो स्क्रिप्ट कहानी बनाई जाती थी और जो पुरानी चीज थी वह उसमें बदलाव आएगा और वह नहीं दिखाई जाएगी और उसके जगह और कुछ नया मिर्च मसाला देखने को मिलेगा|

जो काफी इंटरेस्टिंग होगा इस शो में बाकी के कंटेस्टेंट आने की संभावना है यह शहजादा धामी, नायरा बनर्जी ,करम राजपाल, देश चंद्रिमा, पद्मिनी कोल्हापुर, शामिल होने की संभावना है|

Share The Joy Of Reading

Leave a Comment