
मूवी की शुरुआत कैसे होगी
इस मूवी की रिलीज में साउथ के स्तर surya अपने जबर्दस्त अंदाज में दिखने वाले हैं अगर बात करें फिल्म सूर्या की kanguva की तो इस मूवी को ज्यादातर पब्लिक भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ कंपैरिजन कर रही है |आज के टाइम में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की मूवी लोग देखना पसंद कर रहे हैं इसकी बड़ी वजह है कि फिल्म की कहानी डायलॉग और एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड से अब साउथ ज्यादा बेहतर बनते जा रहा है और वही हम बॉलीवुड की बात करें तो ज्यादातर मूवी फ्लॉप ही देखी जा रही है!
kanguva एक पेन इंडिया फिल्म है जिसमें एडवेंचर पीरियड और ड्रामा को बहुत अच्छी तरीके से देखने को मिलेगा जिसमें साउथ का दमदार एक्शन सीन के साथ डायलॉग भी नजर आएंगे यह फिल्म तमिल के सुपरस्टार अभिनेता सूर्या की है जो अपने अलग ही दमदार स्टाइल और एक्शन से जाने जाते हैं|
इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है जो तमिल की ज्यादातर मूवी सुपरहिट दे चुके हैं और सबसे ज्यादा सुपरहिट मूवी देने में शिवा का अहम रोल रहा है तो उनके ही निर्देशन में इस मूवी को हिट करने का बेड़ा उन्होंने उठाया है शिवा और सूर्य पहली बार एक साथ एक दूसरे को मदद कर रहे हैं मूवी को बेहतर बनाने के लिए जिसे मालूम पड़ता है कि इस मूवी को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुपर डुपर हिट करवाने के लिए काफी लगातार प्रयास किया जा रहा है और यह प्रयास सफल होने के बहुत चांस बढ़ा देता है|
मूवी की कुछ खास बातें
kanguva मूवी एक बहुत पुराने समय के एक योद्धा की कहानी को दर्शाया गया है इस मूवी का यह जो योद्धा होता है वह अपने समाज और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हर मुश्किल का सामना करने के लिए तत्पर रहता है और अपने रास्ते में आने वाली सभी रुकावटें और मुसीबत का डट के सामना करता है !और काफी संघर्ष इस मूवी में दिखाया जाएगा जो मूवी को काफी एडवेंचर वाली और एक्शन से भरपूर और काफी अच्छे डायलॉग का कांबिनेशन बिठाया जाएगा जिसे दर्शक को प्रभावित किया जा सके|
लेकिन इस मूवी की पूरी कहानी को अभी एक राज के तौर पर ही रखा गया है इसका हम टीजर देखें तो उससे सिर्फ इतना ही पता चलता है कि एक शक्तिशाली योद्धा है जो अपनी संस्कृति परंपरा और अपने कबीले को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए देखने को मिलेगा सूर्य इस मूवी में अपनी जबरदस्त भावनात्मक chabi और अपनी एक्शन की पूरी ताकत दिखाएंगे इस मूवी में स्पेशल इफेक्ट और सेट डिजाइन को लेकर काफी ध्यान रखा गया है!
बहुत जबरदस्त एक्शन
इस मूवी में बहुत ज्यादा भव्यता और पुराने समय के जो किले महल और जो जंगल है वह भी बहुत अच्छी तरीके से दिखाए जाएंगे फिल्मों के मेकर उन्होंने बिल्कुल साफ कह दिया है कि हर सीन हिंदी दर्शकों को बहुत आकर्षित करेगा दोस्तों इस मूवी के सिनेमैटोग्राफी को बड़े हाय एंड कैमरे का उपयोग किया गया है बताया जा रहा है की फिल्म के vfx पर भी बहुत ध्यान दिया गया है|
जिसे पीरियड सेटिंग और एक्शन सीक्वेंस को बहुत अच्छी तरीके से दिखाए जाएगे जो युद्ध का एक बहुत नेचुरल माहौल और एक अद्भुत सुपर नेचुरल पावर दिखाने के लिए बेहतरीन तरीके से vfx का उपयोग किया गया है भूल भुलैया 3 मूवी में हॉरर और कॉमेडी फार्मूले का इस्तेमाल किया गया है kanguva मूवी के पास अनोखी ड्रामा और अनोखे विषय के जरिए लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए एक बहुत पावरफुल मूवी साबित हो सकती है!