
तमिल एक्टर को बड़ा झटका
मलयालम और तमिल फिल्म का बहुत बड़ा नाम और काफी हिट फिल्म देने वाले मशहूर एक्टर बाला जिन्हें बाला कुमार के नाम से भी जाना जाता है उनको अपनी पत्नी अमृता और उनकी 12 साल की बेटी अवंतिका की शिकायत करने पर बाल कुमार को घर जमानत के तौर पर अरेस्ट कर लिया गया है|
यह खबर जब मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचती है तो लोगों में काफी बात उछालती है जो की बालकुमार एक साउथ के पॉपुलर एक्टर है और तमिल और मलयालम में इसने काफी हिट फिल्म को अंजाम दे चुका है इस पर दूसरे भी कहीं आरोप महिला द्वारा लगाया गया है साउथ इंडस्ट्री में 2024 का साल जो की बहुत ही खराब रहा है!
क्योंकि 2024 में फिल्म को लेकर तो नहीं लेकिन अगर हम बात करें एक्टर और उनकी लाइफ को लेकर तो 2024 का साल बहुत ही बेकार रहा है साउथ इंडस्ट्री के लिए क्योंकि 2024 में ज्यादातर खबर यह आ जाती है कि किसी एक्टर की मौत हो गई या फिर कोई एक्टर को जेल हो गई तो इस तरीके से 2024 साल साउथ इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है|
बालाकमार पर गंभीर आरोप
बालाकमार ा उथ के बहुत बड़े एक्टर है उनकी पूर्व पत्नी अमृता सुरेश के आरोप पर बालाकुमार को केरल के एर्नाकुलम में पुलिस ने जमानती तौर पर गिरफ्तार किया है उनकी पूर्व पत्नी अमृता सुरेश ने उनपर आरोप लगाए हैं लेकिन जो उनकी बेटी जो कि सिर्फ 12 साल की है उसने भी अपने पिता यानी की बालाकुमार कुमार पर आरोप लगाया है!
यह जो मलयालम अभिनेता बालाकमार है उसने किसी महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत परेशान किया है इस केस में बालाकुमार को अरेस्ट कर लिया गया है और जो उनकी पूर्व पत्नी अमृता सुरेश और 12 साल की बेटी है अवंतीका उसने इस बात पर केस दर्ज करवाया है उनकी पत्नी अमृता सुरेश ने उन पर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया गया है|
पत्नी बेटी ने लगाया टॉर्चर का आरोप
अमृता सुरेश का यह भी कहना है कि जो बालाकुमार कहीं ऐसे वीडियो और पोस्ट कर रहे हैं जिसके कारण उसकी बेटी को भी कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण जो उनकी नॉर्मल लाइफ है वह काफी हद तक डिस्टर्ब हो चुकी है |जिसके कारण उसकी बेटी और खुद अमृता सुरेश ने मजबूरी में आकर बालाकुमार पर केस दर्ज करवाना पड़ा है यह अमृता सुरेश का कहना है|
अमृता सुरेश पुलिस के सामने बाल कुमार के खिलाफ यह भी कहती है कि जो बालकुमार है वह उनके और उनकी बेटी के बारे में paid ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं जिसके कारण उनका कहना है कि वह इस बात से काफी नाराज है और कही इस चीज से उन्हें कहीं डिकों को कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!
कानूनी अधिनियम 75 के तहत उन पर आरोप लगाकर अरेस्ट कर दिया गया है जो बालकुमार है उन्हें कोच्चि से अरेस्ट किया गया है जो कि जो इनके खिलाफ एफआईआर की गई थी वह 12 अक्टूबर को की गई थी बाला के अलावा जो उनके मैनेजर है राजेश उसे पर भी केस दर्ज करवा कर उसे भी हिरासत में ले लिया गया है|
कैसे इस मुसीबत से निकलेंगे
लेकिन इससे पहले बालाकमार ने भी आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी अमृता सुरेश उनकी बेटी को मिलने नहीं दे रही है और इसकी वजह से उन्हें कहीं परेशानियां हो रही है इस के बाद उनकी 12 साल की बेटी अवंतिका है वह एक वीडियो शेयर करती है! और उसमें कहती है कि उनके पिता की वजह से उनकी मां अमृता सुरेश को कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी जो नॉर्मल लाइफ है उसमें भी सारी कठिनाई बढ़ रही है उनके पिता की वजह से उनकी काफी बदनामियां भी झेलनी पड़ रही है जैसी बातें उसकी बेटी के द्वारा इंस्टाग्राम पर बताया गया था|
यह अभिनेता जो की बाला कुमार है वह एक popular एक्टर है साउथ का इस एक्टर ने मलयालम में काफी नाम और शोहरत कमाई है 2012 से ही निर्देशन के काम की शुरुआत की थी! और इसने कई हिट मूवी भी दी है और इस तरीके से साउथ एक्टर का नाम और जो उनके फैन है वह इस तरीके से कयी केस में फंसने के कारण और आप सी घर में जो तनाव चल रहा है उसकी वजह से लग रहा है की बालाकुमार को शायद जेल की सजा भी हो सकती है|