
विकी कौशल आलिया भट्ट की जबरदस्त जोड़ी
विकी कौशल आलिया भट्ट बॉलीवुड के दो बड़े सितारे हैं जो अपनी ऐक्टिंग और अपनी प्रतिभा के कारण बहुत ही पॉपुलर है जब इन दोनों का नाम किसी भी कारण कोई भी विवाद में या किसी भी टॉपिक में भी आ जाता है तो लोगों में इनको लेकर काफी उत्सुकता बनी रहती है इनकी लाइफ के बारे में जानने की लोगों की जिज्ञासा काफी होती है
हाल ही में विकी कौशल और आलिया भट्ट को लेकर एक अफवाह सामने आ रही है कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में हलचल मचा के रखी है और खासकर तब जब इन दोनों का नाम एक हरियाणवी लव स्टोरी के रिमेक sangam के बारे में बात चल रही होती है तब इनका नाम जोड़ा जा रहा है अब बात करते हैं इन दोनों के लव एंड wor के साथ क्या कनेक्शन है उस विषय में हम बात कर तो
वैसे आलिया भट्ट की अदाकारी और ग्लैमर का तो कोई जवाब ही नहीं है जिसमें उनकी मासूमियत और उनके दमदार परफॉर्मेंस जो कि लोगों के दिल छू लेती है दूसरी तरफ विकी कौशल भी पीछे नहीं है वह भी अपने अभिनय की जबर्दस्त क्षमता के कारण लोगों पर अलग ही एक छाप छोड़ जाते हैं अब यह दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ इन दोनों को देखने के लिए लोग काफी रोमांचित और उत्साह दिखा रहे हैं जब बात होती है हरियाणवी लव स्टोरी की तो विकी कौशल की देसी छवि इस कहानी के लिए सही नजर आती है
संगम मूवी में आलिया का अंदाज
लेकिन एक बात हम आपको बता दें कि यह जोड़ी संगम के रिमेक में भी एक साथ आ सकती है 1964 में आई संगम मूवी ने उस समय पर सिनेमा जगत में धूम मचा दी थी इस मूवी का निर्देशन जो की राज कपूर ने किया था और इस मूवी में अभिनय राजेंद्र कुमार ,वैजयंती माला और खुद राज कपूर में इसमें अभिनय किया था इस मूवी में काफी प्रेम प्रकरण को लेकर संघर्ष दिखाया गया है और अगर हम इस मूवी के रीमेक बनने की बात करें तो आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे इस मूवी में यह अभिनय करने के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं
संगम मूवी की जो कहानी है उसका सार मित्रता बलिदान और त्याग जैसी भावनाओं से भरी हुई है इस मूवी की कहानी इस मूवी की रीमेक में हमें दो लोगों के बीच लव स्टोरी को एक संघर्ष रूप में और नए अंदाज से नए तरीके से नयेपन के साथ और नए इमोशंस के साथ हमें दिखाई जा सकती है इसमें संघर्ष दो दिलों का ही नहीं लेकिन विचारों का भी होगा विकी कौशल इसमें अपनी संस्कृति में झूमते हुए परंपराओं और प्रेम के बीच झूलता हुआ नजर आ सकते हैं
और दूसरी तरफ आलिया भट्ट का किरदार है जो की बहुत ही बिंदास और खुले मिजाज की सोच वाली लड़की के रूप में हो सकता है इन दोनों के बीच में प्रेम और प्रेम को एक साथ मिलने के लिए जो संघर्ष होगा उसे और किस तरीके की परिस्थितियों बनेगी उसी के हिसाब से कहानी बन सकती है इस मूवी में हरियाणवी संस्कृति हरियाणवी विचारधारा और हरियाणवी परंपरा को अच्छी तरीके से दिखाया जाएगा आलिया की भूमिका जो कि किसी और शहर से रहने वाली है और हरियाणवी लड़के से वह प्यार कर बैठती है
संगम मूवी कैसी होगी
संगम मूवी के रीमिक्स की चर्चा तो काफी टाइम से चल रही थी लेकिन इस मूवी को अभी आधुनिक मूवी की तरह बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है कहानी का दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और कहानी मैं कुछ नयापन और कुछ ताजगी भी जरूरी होगी तभी यह मूवी कुछ हद तक आगे बढ़ाई जा सकती है और लोगों को काफी पसंद आ सकती है
विकी कौशल और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री पर अब सवाल उठ रहा है कि पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री आखिर कैसी होगी विकी कौशल का देसी प्रेम और आलिया भट्ट का आधुनिक प्रेम कहानी को एक अलग ही मोड पर ले जा सकता है अब जब विकी कौशल आलिया भट्ट का नाम इस मूवी के साथ जोड़ा जा रहा है तो दर्शकों की उम्मीदें भी इन दोनों से अब काफी बढ़ चुकी है
लेकिन दर्शक भी किसी मूवी को ऐसे ही पसंद नहीं कर लेते बल्कि उसे मूवी में अच्छी कहानी और कुछ नयापन ना हो तो उसे मूवी को दर्शक भी पसंद नहीं करते इसमें हरियाणवी मूवी का कॉन्सेप्ट लव एंड wor का एंगल लोगों को काफी पसंद आ सकता है इस मूवी में सही तरीके से भारतीय संस्कृति प्रेम और संघर्ष का ताल में अच्छे से बिठाया जाता है तब तो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचा सकती है