
टीजर साबित हुआ अट्रैक्शन का कारण
भूल भुलैया का टीजर आउट कर दिया गया है और भूल भुलैया में एक बार फिर मंजुलिका हाहाकार मचा देगी TEASER में कार्तिक आर्यन विद्या बालन और तृप्ति डिमरी होंगे जो की एक खास किरदार अदा करेंगे !
मूवी का जो टीजर रिलीज हुआ उससे पता चल रहा है कि मंजूलिका एक बार वापस आने वाली है और हमें पता है कि जो पिछली मूवी जिसमें अक्षय कुमार से मंजूलिका सामना हु हुआ था और वह मूवी काफी दर्शकों ने पसंद की इस बार जो भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हुआ है उसमें काफी कुछ जानने को मिलेगा इस TEASER से मूवी आखिर किस तरह की हो सकती है |
अगर हम बात करें इस भूल भुलैया मूवी की तो साल 2007 में प्रियदर्शन फिल्म भूल भुलैया लेकर आए थे और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी लोगों ने इसे मूवी को काफी प्यार दिया और अक्षय कुमार का जो किरदार था और विद्या बालन का जो कि किरदार था वह लोगों को काफी पसंद आया है उनकी एक्टिंग और जो मंजूलिका का किरदार है
विद्या बालन की होगी एंट्री
वह तो वह तो बहुत ही ज्यादा सुपरहिट रहा जो दर्शकों के दिलों में छप गया उसमें विद्या बालन ने जो मंजूलिका का किरदार किया था और अक्षय कुमार जो कि डॉक्टर आदित्य का किरदार किया था परेश रावल, आहूजा और राजपाल यादव और अमीषा पटेल यह उस मूवी में शामिल थे सभी फिल्मों को लोगों ने खूब प्यार दिया है| और जो प्रियदर्शन की तीसरी movie जब भूल भुलैया 3 आने वाली है उससे भी प्रियदर्शन फिल्म को यही उम्मीद है कि यह भी सुपरहिट रहेगी|
यह तो हमने बात की भूल भुलैया 1 की अब बात करते हैं हम 2022 में जो भूल भुलिया 2 आई थी तो वह भूलभुलैया 2 भी काफी दमदार मूवी रही इस मूवी को भी दर्शकों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया और यह भी हिट रही और इसी को ध्यान में रखते हुए अब भूल भुलैया 3 आ रही है और जब 15 साल बाद 2022 में भूल भुलैया 2 आई थी |
जिसका निर्देशन जो की अनीश बसवी ने किया था और कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार जो की पहली मूवी भूल भुलैया में काम कर चुके हैं तो अक्षय कुमार ने भूल भुलैया 2 नहीं की थी और उसी के कारण कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 फिल्मों में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में तब्बू चुड़ैल की भूमिका में नजर आई थी!
कार्तिक का होगा नया अंदाज
उसका किरदार भी काफी लोगों ने पसंद किया कार्तिक की जोड़ी किया आडवाणी के साथ लोगों ने काफी पसंद किया था फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब तीसरी मूवी जो कि भूल भुलैया 3 लोगों को काफी पसंद आएगी यह बात प्रियदर्शन द्वारा कही जा रही है!
भूल भुलैया 3 का टीजर कैसा है ?
दोस्तों जैसे भूल भुलैया 1 लोगों को काफी पसंद आई और उसकी जो भूल भुलैया 2 बनी वह भी काफी पसंद आई और जब यह भूल भुलैया 3 आखिर बनने जा रही है तो लोगों में काफी इस मूवी को लेकर दिलचस्पी है और यह जो दिलचस्प है वह आखिर देखने को इसलिए मिल रही है क्योंकि जो विद्या बालन है जो पहली मूवी भूल भुलैया 1 की थी उसमें जो विद्या बालन ने रोल किया था अब वही विद्या बालन अब भूल भुलैया 3 में जो मंजूलिका का किरदार है वह खुद निभाने वाली है और इसी बात को लेकर जो दर्श कैमर है वह काफी एक्साइटेड है कि इस मूवी में आखिर जो पहले और दूसरी मूवी आई थी उससे उसके मुकाबले किस तरीके की होगी यह इस बात को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है
किस मूवी के साथ होगी टक्कर
दोस्तों भूल भुलैया 3 जो की 2024 में रिलीज होगी और इस फिल्म के साथ जो अजय देवगन है उसकी फिल्म सिंघम अगेन एक ही दिन सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है जिसके कारण इस दोनों मूवी के बीच काफी गजब की टक्कर हो सकती है लेकिन इससे दर्शकों का कोई नुकसान नहीं होगा जो भी फिल्म काफी अच्छी रहेगी दर्शक उसे फिल्म को फिल्म को ज्यादा प्यार देगी अजय देवगन की जो यह सिंघम अगेन मूवी आ रही है वह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसका रिलीज डेट कुछ कारण की वजह से 1 नवंबर यानि दिवाली वाले दिन पर कर दिया गया है
यह रिलीज की तारीख आखिरकार क्यों बढ़ाई गई यह आखिरकार नहीं बताया गया है लेकिन यह जो भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीश बज्मी ने सिंघम अगेन के साथ जो डिसीजन लिया गया !उसको बुरा आइडिया बताया है इस पर डायरेक्टर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा मुझे उनसे बात क्यों करनी चाहिए यह निर्माता के बीच एक बिजनेस डिसीजन है और मैं बस एक डायरेक्टर हूं यह जो सिंघम अगेन की टीम है
यह भी अपनी मूवी को दिवाली पर ही रिलीज करने की बात पर जोर दे रही है क्योंकि शायद उनका मानना है कि अगर मूवी दिवाली पर रिलीज होगी तो यह मूवी का सुपरहिट जाने का चांस काफी बढ़ सकता है इस पर आपका क्या सोचते हैं ?कमेंट करके जरूर बताएं|