आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में नहीं गए! अभिषेक बच्चन नहीं जाने का रीजन आया, चौंकाने वाला क्या होगा अब तलाक?

आराध्या का 12 जन्मदिन

बॉलीवुड के सबसे चर्चित परिवार में बच्चन परिवार सबसे पॉपुलर परिवारों में आता है जो हमेशा लाइमलाइट और सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है जब बात आती है उनकी बेटी आराध्या की तो मीडिया का ध्यान अपने आप ही खिंचा चला आता है| 16 नवंबर को आराध्या ने अपना 12वा जन्मदिन मनाया लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि उनके पापा अभिषेक बच्चन उनकी बर्थडे पार्टी में नजर नहीं आए जिसके कारण लोगों में चर्चा चलने लगी क्या आखिर में उनकी बेटी आराध्या के बर्थडे पार्टी में तो अभिषेक बच्चन हाजिर होते ही है लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वह उनकी बेटी के बर्थडे पर भी नहीं आए!

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर आराध्या और खुद की एक बहुत ही क्यूट ब्यूटीफुल तस्वीर फ़ोटो शेयर की है इसी के साथ एक बहुत ही खास पोस्ट भी शेर की है जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कैप्शन में ऐसा क्या लिखा कि! लोग सोचने पर मजबूर हो गए आराध्या बच्चन अमिताभ बच्चन की इकलौती पोती है जो अभिषेक और ऐश्वर्या की इकलौती बेटी है जो जन्म से ही मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी थी|

दोस्तों उनकी मासूमियत और पॉपुलैरिटी को देखकर हर साल बच्चन परिवार एक साथ ग्रैंड पार्टी का आयोजन करती है इस बार भी उनकी बर्थडे पार्टी में कई स्टार किड्स और सेलिब्रिटीज की फैमिली देखने को मिली आराध्या की बर्थडे पार्टी जुहू के प्रतिक्षा बंगलो में रखी गई पार्टी को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया |था जिसमें पर्पल और पिंक थीम का इस्तेमाल किया गया था इस पार्टी में आराध्या के स्कूल फ्रेंड्स और सबकी निगाहें अभिषेक बच्चन को ढूंढ रही थी कि आखिर अभिषेक बच्चन कहां रह गए और आखिरकार पार्टी में शामिल क्यों नहीं हुए सभी को यही जानना था इसके पीछे की वजह क्या है!

You May Like :  दिलजीत दोसांझ के कोलकाता कॉन्सर्ट का क्रेज: फैंस की मांग और टिकट की होड़

ऐश्वर्या राय आराध्या राय बच्चन के बारे में क्या कहा

ऐश्वर्या उनकी बेटी के लिए कुछ खास बातें लिखती है कि तुम ही मेरी दुनिया हो, मेरी ताकत मेरी वजह तुम्हें भगवान हमेशा खुश रखे आराध्या मम्मा तुमसे बहुत प्यार करती है इस कैप्शन में प्यार और ममता तो झलक दिख रही थी ! लेकिन fans को इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन की कमी नजर आ रही थी कहीं लोगों ने कमेंट करके आखिर पूछ ही लिया था कि अभिषेक बच्चन कहां है वह इस तस्वीर में नजर क्यों नहीं आ रहे हैं क्या वह पार्टी में नहीं आए थे|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन एक मूवी की शूटिंग के लिए व्यस्त थे जो एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा है और बर्थडे पार्टी के दिन विदेश में शूटिंग कर रहे थे उन्होंने आराध्य को वीडियो कॉल करके विश किया ! और आराध्या को यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत लौटेंगे और उनके साथ बहुत सारी मस्ती करेंगे लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को यह वजह सही नजर नहीं आई और fans ने कहा की शूटिंग इंपॉर्टेंट है कि उनकी बेटी की खुशी इंपॉर्टेंट है उनकी बेटी की खुशी के लिए वह बर्थडे पार्टी मौजूद नहीं रहे|

कुछ fans ने तो अभिषेक बच्चन का सीधा बचाव ही कर डाला और लिखा कि वह अपने काम में व्यस्त है और माता-पिता दोनों की जिम्मेदारियां अलग होती है ऐश्वर्या आराध्या का ख्याल बहुत अच्छे तरीके से रख रही है तो कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंट करते हुए लिखा के इसमें अभिषेक बच्चन का परिवार और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच जो दरार खड़ी है | यह इसकी वजह है इस तरीके से कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंट किए हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा है जो कि मीडिया के सामने तो एक साथ नजर भी आते हैं लेकिन परदे के पीछे कोई और ही बात है जो सामने नहीं आने देना चाहते !

You May Like :  जब शाहरुख खान सलमान खान की कार पर कूद पड़े तब, सलमान का रिएक्शन जो हुआ उसने ऋतिक रोशन को भी चौका दिया!

अभिषेक बच्चन बर्थडे पर क्यों नहीं आए

दूसरी तरफ कहां गया है कि अभिषेक बच्चन अपने करियर को लेकर बहुत ही सीरियस है जिसकी वजह से उन्होंने अपने प्रोजेक्ट और करियर को आगे बढ़ाने के लिए फैसला लिया और वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बजाये अपना प्रोजेक्ट जारी रखने का डिसीजन लिया आराध्या हमेशा ऐश्वर्या के साथ नजर आती है| चाहे वह स्कूल का इवेंट हो, एयरपोर्ट स्पोर्टिंग हो या फैमिली वेकेशन एक साथ ही नजर आते हैं जिससे लोगों का मानना भी बनता है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग ही रह रही है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी इस पार्टी में शामिल थे उन्होंने हमेशा ऐश्वर्या और आराध्या को आशीर्वाद ही दिया है!

पार्टी के टाइम पर दादा दादी ने आराध्या के साथ कुछ खास पल बिताए और अभिषेक बच्चन ने अपनी गैर मौजूदगी का कारण सोशल मीडिया पर कुछ भी नहीं बताया था लेकिन उनके क़रीबी सूत्र से पता चला कि अभिषेक हमेशा अपनी बेटी के साथ रहते हैं शूटिंग के कारण वह उनका बर्थडे मिस कर गए !लेकिन इसका रीजन उन्होंने पहले ही ऐश्वर्या को बता दिया था आराध्या की बर्थडे पार्टी में सबको एक साथ देखकर पता चलता है कि बच्चन परिवार आखिर जरूर पड़ने पर एक साथ आही जाता है चाहे वह खुशियों का पल हो या गम का पल हो लेकिन उन्होंने हमेशा यही दिखाने का सबको एहसास कराया है कि वह चाहे अलग रहे लेकिन दिल से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं|

Share The Joy Of Reading

Leave a Comment