
जबरदस्त ट्रेलर से हंगामा
अगर आपको एक्शन मूवीस बहुत ज्यादा अच्छी लगती है तो यह जो सिंघम 3 आ रही है वह हकीकत में काफी जबरदस्त ट्रेलर दिखाया गया है इसमें बहुत सारे सीन जो की action से भरपूर दिए गए हैं !ट्रेलर में शेर जिस तरीके से दहाड़ मारता है उसी तरीके से सिंघम 3 मूवी में अजय देवगन भी गुंडो के सामने दहाड़ मारते हुए नजर आएंगे|
रोहित शेट्टी ने इस बार सिंघम 3 में इस तरीके से मूवी को क्रिएट किया है कि जब आप थिएटर में मूवी देखेंगे तो लोग तो सिंघम सिंघम चिल्लाएंगे ही लेकिन जब अजय देवगन की एंट्री होगी तब आपको ऐसा लगेगा कि आपकी कुर्सी भी सिंघम सिंघम चिल्ला रही है ऐसा फील होगा क्योंकि इतना तगड़ा एक्शन इस मूवी में दिखाया जाने वाला है
सिंघम 3 से पहले जो सिंघम मूवी आई थी जिसमें बाजीराव सिंघम जब एंट्री मारते हैं तब लोग उसे सीटियां और तालियां बजाने लगते हैं रोहित शेट्टी सिंघम 3 मूवी में अजय देवगन की एंट्री कुछ अलग हटके तरीके से करने वाले हैं इस बार की जो पहले एंट्री होती थी हीरो की उसे भूल जाएंगे और जिस तरीके से सिंघम 3 में अजय देवगन ने बड़ी मुछे कर रखी है और और बाइसेप्स पहले से ज्यादा खतरनाक होगी
अजय देवगन की धांसू एंट्री
सिंघम 3 के एंट्री की ही बात करे तो अजय देवगन इस मूवी में सिर्फ 10 सेकंड में गुंडो की धुलाई कर देते हैं जो एक बहुत ही जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया है जैसे एक धोबी अपने कपड़ों को जैसे धोता है उसी तरीके से शुरुआत के 10 सेकंड में अजय देवगन गुंडो को मारते हुए नजर आ रहे हैं
सिंघम 3 में अजय देवगन की फाइट देखकर आपको लग सकता है कि कहीं अजय देवगन में सुपर पावर तो नहीं आ गई क्योंकि जिस तरीके से एक तगड़ी एक्शन दिखाई जाती है उस हिसाब से तो बिल्कुल ऐसा लगता है कि सच में मूवी में अजय देवगन के पास एक सुपर natural पावर आ गई हो
दोस्तों मूवी में जितनी अहमियत एक्शन की होती है उतनी ही अहमियत डायलॉग की भी होती है और यह बात रोहित शेट्टी बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं इसलिए रोहित सिटी ने जो एक तगड़ा Action इस मूवी में क्रिएट किया है उसी तरीके से डायलॉग भी रोहित शेट्टी ने बहुत अच्छे तरीके से एक्शन के साथ डायलॉग फिट किए हैं जिसे देखकर बिल्कुल आपको बहुत ही मजा आने वाला है एक्शन सींस को देखकर इस मूवी में जो पहले डायलॉग लिखे जाते हैं वैसे ही कुछ डायलॉग भी आपको सुनने को मिलेंगे
नए डायलॉग क्या होंगे
ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग सुनने को मिले की आता माझी सटकली तो पुराना डायलॉग हो चुका है और उसके आगे एक नया डायलॉग भी इस ट्रेलर में सुनने को मिल रहा है कि जब पुलिस की लाठी चलती है तब गुनहगारों के घुटने नहीं दिल काटते हैं जो कि यह डायलॉग को हम लॉजिकली समझे तो इस डायलॉग में कोई भी लॉजिक नहीं है क्योंकि घुटने और दिल का कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन यह डायलॉग आपको ज्यादा अच्छा लगेगा सुनने में वैसे ही कहीं डायलॉग इस मूवी में हमें देखने को मिल सकते हैं जो की नए होंगे और पुराने भी ऐसे जो डायलॉग पहली मूवी सिंघम में आए थे वैसे ही इसमें भी आपको सुनने को मिल जाएंगे
सिंघम मूवी में आप पहली मूवी या दूसरी मूवी देखेंगे तो उसमें भी रोहित शेट्टी ने जो कि उनकी पुरानी आदत है कि वह cars को मूवी में ज्यादातर बहुत उड़ाते हैं तो इस बार भी जो उन्होंने कार उड़ायी है वह इतनी ज्यादा कार उड़ायी है उसे देखकर यह लग सकता है कि यह मूवी में सबसे ज्यादा खर्चा इस cars को उड़ाने में ही रोहित शेट्टी ने किया है
एक्शन सींस बहुत तगड़े क्रिएट किए गए हैं कि जब आप घर पर टीवी में भी इस मूवी को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि आपके घर के अंदर ही पटाखे फूट रहे हैं इस मूवी में रोहित शेट्टी अजय देवगन से car हेलीकॉप्टर बुलेट ट्रेन उड़ाते नजर आ रहे हैं ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि रोहित सिटी ने कुछ नया करने का सोचा होगा और cars के अलावा हेलीकॉप्टर और ट्रक भी उड़ाये जाए ताकि एक्शन सीन और कुछ नया हो जाए
विलन का रोल कौन करेगा
सिंघम 3 मूवी के विलेन की बात करें तो यह जो विलन है वह पुराने टाइप का ही खतरनाक विलेन आपको दिखाया जाएगा यह फिल्म बहुत ही अजीब आवाज में बात करने वाला सफेद कपड़ो में रहने वाला एक अंडरवर्ल्ड का डॉन दिखाया जाएगा लेकिन मूवी में मजा तब आता है जब एक सीन में दिखाया जाता है कि अजय देवगन उसे विलन से कहते हैं कि जो तू सोच भी नहीं सकता वह मैं कर सकता हूं लेकिन जब विलन अजय देवगन को कहता है कि तू कुछ नहीं कर सकता
सिंघम 3 मूवी में अगर महिला एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें इस बार करीना कपूर या काजल अग्रवाल नहीं दिखाई देगी बल्कि उसकी जगह पर एक नया चेहरा यानी एक नई हीरोइन आपको देखने को मिलेगी लेकिन इस मूवी में हीरोइन का रोल इतना ज्यादा नहीं दिखाया गया है कुछ-कुछ जगह पर ही हीरोइन का जो रोल वह अजय देवगन के आसपास ही दिखाया गया है