
Aashit मोदी पर दिलीप जोशी ने क्या कहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा पॉपुलर शो है जिसने हर घर में अपनी जगह बनाई है यह सो मजेदार कहानियां और अनोखी की कहानी के साथ चटपटी कॉमेडी और सामाजिक संदेशों के कारण बहुत पॉप्युलर हो चुका है| लेकिन हाल ही में जो खबर आई है कि सो के मुख्य कैरेक्टर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी दोनों के बीच में लड़ाई हो चुकी है इस खबर ने चारों तरफ लोगों को परेशान करके रखा है लेकिन इस खबर को लेकर दिलीप जोशी ने खुद बताया है और इस खबर को भी झूठा करार दे दिया है दिलीप जोशी ने!
उन्होंने यह बात साफ तौर पर कह दी कि उनके और आशिक मोदी के बीच में कोई झगड़ा नहीं है यह सिर्फ एक अफवाह फैलाई गई थी आईए जानते हैं यह अफवाह कैसे फैलाई गई और क्यों इस झूठी खबर को इस तरीके से फैला दिया गया और क्यों ऐसी झूठी खबर को फैलाया जाता है आईए जानते हैं| सबसे पहले दोस्तों यह खबर आती है कि आशिक मोदी और दिलीप जोशी के बीच में एक जबरदस्त विवाद हो चुका है इस खबर में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और चारों तरफ से चर्चा होने लगी की जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी यह शो छोड़कर जाने वाले हैं!
और कहां जा रहा था कि वह Aashit मोदी के साथ काम करना पसंद नहीं कर रहे हैं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह भी पता चल रहा था कि Aashit modi और दिलीप जोशी के बीच गरमा गरम बहस हुई थी इसके बाद फैंस काफी चिंता में पड़ गए थे| और उनके दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही थी आखिर सो के रियल हीरो दिलीप जोशी यानी कि जेठालाल शो में नहीं रहेगा तो यह सो चलेगा कैसे? और आखिरकार यह सो जल्द ही बंद हो जाएगा!
दिलीप जोशी ने इसे अफवाह क्यों कहा
इस अफवाह पर दिलीप जोशी ने कहा कि मेरे और आशीष मोदी के बीच में कोई बात नहीं हुई है और मेरे और उनके बीच में कोई भी अनबन नहीं है यह एक झूठी खबर है और मैं शो का एक हिस्सा हूं !और इसके साथ लंबे समय तक जुड़ा रहना चाहता हूं उन्होंने कहा आशिक मोदी एक टीम की तरह काम करते हैं और सफलता का श्रेय पूरी तारक मेहता टीम को जाता है लेकिन जब अफवाह फैलाई जाती है तब सोशल मीडिया पर तारक मेहता उल्टा चश्मा के फैंस चिंता जताते हुए सब कमेंट कर रहे थे|
दोस्तों जैसे ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाती है कि इन दोनों का झगड़ा हुआ है तब कुछ फैंस कमेंट कर रहे थे कि जेठालाल के बिना यह शो अधूरा है कई लोगों ने पुराने वीडियो और एपिसोड को शेयर करते हुए लिखा कि जेठालाल इस शो की जान है लेकिन जब दिलीप जोशी ने खुद इन अफवाह को झूठ साबित कर दिया| तब फैंस काफी खुश हुए कि उनका पसंदीदा शो चलता रहेगा और उनका पसंदीदा एक्टर जेठालाल भी वही रहेगा जेठालाल ने कहा कि हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और हम हर दिन दर्शकों को हंसी और खुशी देना चाहते हैं!
Aashit मोदी ने शो के बारे में एक खास बात भी कहीं की तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसने लोगों को हंसाया नहीं बल्कि एक संदेश भी समाज को दिया है| यह पहली बार नहीं है कि सो और सो के कलाकारों को लेकर अफवाह फैलाई गई हो इससे पहले भी कहीं खबरें आ चुकी है कि कलाकार शो छोड़ने वाले हैं शो में बदलाव होने वाला है सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें वायरल होती है तो दर्शकों को लगता है कि यह बात बिल्कुल सच है लेकिन यह सच नहीं होती!
तारक मेहता मैं विवाद क्यों हो रहा
2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो शुरू हुआ और तभी से बहुत लंबे समय तक यह शूटिंग चल पाया है इसका करण शुरुआत तारक मेहता सीरियल की अच्छी रही अच्छी कहानियों के साथ अच्छे सामाजिक संदेश और अच्छी बेहतरीन कॉमेडी और कलाकारों का आपस में अच्छा तालमेल के कारण इतना लंबा यह शो टिक पाया है! यह सो बच्चे बूढ़े जवान सभी का फेवरेट और हर घर में पहुंच चुका है सभी कलाकार दया भाभी, जेठालाल, बबीता जी और बापूजी जैसे कि दाने लोगों के दिल में एक जगह बना ली है|
दिलीप जोशी और Aashit मोदी का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं है बल्कि वह एक अच्छे दोस्त भी है 15 सालों से वह एक साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम कर रहे हैं दिलीप जोशी ने यह भी कहा है कि Aashit modi ने उन पर हमेशा भरोसा जताया है !हालांकि इस शो के कहानी कलाकार जो है वह इस तारक मेहता सीरियल को छोड़कर जा चुके हैं और Aashit मोदी पर कुछ आरोप जो सच भी साबित हुए जिसमें मेहता साहब, अंजली भाभी ,रोशन भाभी, टपू ,सोनू और गोली जैसे कलाकार भी बदल चुके हैं जिससे इसकी टीआरपी में थोड़ा गिरावट भी आया हुआ है|