
अजय देवगन की ट्रोलिंग
आज के समय में हर किसी की ट्रोलिंग हो रही है जो की एक आम बात सी हो गई है यह ट्रोलिंग जिससे कई लोग फेसबुक से परेशान होते हैं या कुछ लोग हैं जो इस trollerss की trolling से बहुत बुरा मान जाते हैं !और इसे सीरियसली ले लेते हैं ऐसा ही एक मिम जो कि अजय देवगन के साथ चल रहा है जो कि ज्यादातर सेलिब्रिटीज यानी की एक्टर्स के साथ ज्यादा देखा गया है जिसमें बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस को निशाने पर लिया जाता है अजय देवगन को उनके एक ऐड की वजह से trollerss ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है|
यह मिम जो की जुबा केसरी एडवर्टाइज जो कि अजय देवगन ने की थी और यह एक तंबाकू की ब्रांड है इस तंबाकू ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए जो अजय देवगन ने एडवर्टाइज की है जिसके कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी troll कर रहे हैं| ट्रोल करने वालों का कहना है कि अजय देवगन एक जिम्मेदार अभिनेता होने के कारण तंबाकू जैसी हानिकारक चीजों का एडवर्टाइजमेंट करना बिल्कुल गलत है जो कि समाज में एक दुष्प्रचार भी है इस बात को लेकर उन्हें बहुत खरी खोती सुनाई जा रही है !
लेकिन अजय देवगन इस से परेशान होकर troll करने वालों को अपना जवाब भी दिया है उन्होंने कहा है कि इस तरीके से उन्हें ट्रोल करने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है वह जो करते हैं वह सही मानते हैं और खुद के काम पर वह गर्व महसूस करते हैं उनका कहना है कि हर व्यक्ति को अपने हिसाब से जीने का और किसी भी सब्जेक्ट को लेकर चुनाव करने का अधिकार है और उनका यह भी कहना है कि उनका हर डिसीजन सभी को खुश नहीं कर सकता|
ट्रोलिंग पर अजय देवगन का बयान
उन्होंने कहा है की जुबा केसरी ब्रांड के प्रचार को लेकर कि अपनी सोच और जिम्मेदारियां को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है और उनका कहना है कि वह इस बात को बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं लेकिन एक अभिनेता के तौर पर वह स्वतंत्र है |कि वह किसी भी ब्रांड की एडवर्टाइज कर सकते हैं उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में वह जो भी डिसीजन ले उसमें लोगों की राय कोई मायने नहीं रखती है!
उनका कहना है कि troll करने वाले कुछ भी कहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्होंने बिल्कुल इस बात का जवाब देकर स्पष्ट कर दिया है कि उनको ट्रोल करने से उन्हें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही फर्क पड़ेगा उनका कहना है कि हर किसी के फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए यूं ही किसी को अपने फैसले नहीं थोपने चाहिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपना डिसीजन लेने की स्वतंत्रता है|
जिसे हम पुराने मामलों में भी देखे तो अजय देवगन से भी ज्यादा ट्रोलिंग जो की पहले एक एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ हुई थी जो कि वह बहुत ज्यादा ट्रोलिंग हुई थी जिसके कारण रिया चक्रवती का मनोबल भी टूटा था trollerss ने उन्हें कहीं महीने तक ट्रोल किया यहां तक की मीडिया भी उनके पीछे हाथ धोके पड़ गई थी सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा बहुत ही लंबे समय तक सोशल मीडिया और टेलीविजन मीडिया में चला रहा हैं |
अजय देवगन ने बताया मेरा निजी डिसीजन
उससे पहले भी बहुत सारे लोगों की रोलिंग हो चुकी है लेकिन जहां तक बात है बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की तो वह बहुत ही ज्यादा trolling होती है इन लोगों की जो की छोटी-छोटी बातों पर भी trolling हो जाती है |और जहां तक हम पॉलिटिक्स की बात करें तो वहां भी हमें बहुत हद तक ट्रोलिंग देखने को मिलती है जिसमें कि हमारे इलेक्ट्रिक मीडिया भी जैसे कि राहुल गांधी है वैसे बड़े नेता की भी काफी ट्रोलिंग होती है तो trolling आजकल के लिए एक आम बातचीत बन गई है!
अगर हम बात करें कि तंबाकू ब्रांड की तो एक बात भी सही लगती है कि इतने बड़े स्टार होने के वजह से उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियां का ख्याल रखते हुए जो कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है |और उन पर इस बात का बुरा असर पड़ सकता है इस तंबाकू ब्रांड की एडवर्टाइज का इस बात का ख्याल इन एक्टर को भी रखना चाहिए कि उनके इस प्रचार की वजह से समाज में बहुत बड़ी मात्रा में लोग उन्हें फॉलो करते हैं जिसके कारण ऐसी हानिकारक चीजों का सेवन वह भी कर सकते हैं जो कि नहीं करते हैं और सिर्फ उनके एक्टर जो कि वह खुद को उनके आदर्श मानते हैं!
जिसकी वजह से वह भी इसका सेवन करना शुरू कर सकते हैं जो कि यह एक दुष्प्रचार भी माना जाएगा लेकिन अगर हम सरकार की बात करें तो उन्हें भी इस विषय में आगे बढ़कर आती है तो इस तरीके की हानिकारक चीजों की एडवर्टाइजमेंट अगर बंद करती है तो भी इसका प्रचार प्रसार नहीं हो पाएगा! जो कि यह होना बहुत ही मुश्किल है लेकिन अगर हर एक्टर और ऐक्ट्रेस अपनी जिम्मेदारी समझे तो इस हानिकारक चीज की एडवर्टाइज को बहुत कम किया जा सकता है|