
आर केलि का पर्दाफाश
आर कैली जिसका असली नाम रोबोट सिल्वेस्टर कैली है 1990 के सबसे प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर सोंग राइटर और अभिनेता है जो की उनकी आवाज और म्यूजिक के लिए उन्हें king of add be भी कहा जाता है लेकिन वह 1990 और 2000 का दौर की बात है जब उनकी प्रसिद्धि के कारण लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे लेकिन आज जब उनकी सच्चाई सामने आई है तो उन्हें लोग अपराधी के तौर पर देखते हैं और अपराधी के तौर पर उन्हें जाना जाता है!
उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में जितना नाम कमाया है जितना शोहरत कमाया उतना उन्होंने गुनाह भी किया है ज्यादातर जौ उनके ऊपर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और उनका शारीरिक मानसिक शोषण वाले जो अपराध है वह काफी गंभीर रूप से अपराध माने जाते हैं R कैली ने 1990 में म्यूजिक में उन्होंने शुरुआत की उनकी आवाज इतनी ज्यादा लोगों को पसंद आई कि उन्हें बहुत ही कम समय में लोगों के सामने उन्हें पॉपुलर कर दिया|
किन वजह से जेल में जाएंगे
उनके गाने लोगों को इतने पसंद आए कि उन्हें ग्रैमी अवार्ड भी मिले जिसकी वजह से वह अंतरराष्ट्रीय तौर पर भी बहुत पॉप्युलर हो गए और उन्होंने कयी हिट्स गाने भी दिए लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर ऊपर जा रहा था वैसे-वैसे उनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी आया और इस तरीके से आया की वह उनके जीवन के बहुत काले दिन की तरह साबित हुए और उनका करियर पूरा ढलान पर आ गया!
1990 से ही उनको लेकर कहीं अफवा उड़ने लगी 27 साल की उम्र में उन्होंने 15 साल की गायिका आलिया से गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली लेकिन यह शादी कानूनी तौर पर मान्य नहीं थी जिसके कारण यह शादी को एक्सेप्ट नहीं किया गया और अंतरराष्ट्रीय तौर पर जब उनके काले कारनामों के चिट्ठे खुलने लगे तब दुनिया ने उन्हें अपराधिक यानी कि एक क्रिमिनल के तौर पर देखा!
अब हम बात करें 2002 की तो 2002 में उनके खिलाफ एक 14 साल की लड़की के साथ एडल्ट हरकत करता हुआ वीडियो सामने आया इस वीडियो के कारण उन पर मुकदमा भी दर्ज हो गया लेकिन वह सिर्फ 2008 में वो सभी आरोपों से छूट गए यह बात उनके लिए उसे समय पर बहुत बड़ा झटका तो था क्योंकि बात सबके सामने आ चुकी थी और उस समय पर जो पीड़िता थी जिसके साथ यह हरकत की थी उन्होंने वह भी सामने अपना बयान रख रहे थे|
डॉक्यूमेंट्री का कमाल
2019 में एक लाइफ टाइम चैनल ने डॉक्युमेंट्री सीरीज रिलीज की जिसका नाम था सर्वाइविंग आर कैली इस डॉक्यूमेंट्री आने के बाद उनपर गंभीर यौन शोषण के आरोप लगे थे वह फिर से एक बार लोगों के सामने आए इस डॉक्यूमेंट्री का प्रभाव लोगों पर इस तरीके से पड़ा कि लोगों को यह डॉक्यूमेंट्री देखकर दंग रह गए यह डॉक्यूमेंट्री महिलाओं की आपबीती पर बनाई गई थी जिसमें सभी महिलाओं ने अपना अपना दर्द जारी किया था|
यह डॉक्यूमेंट्री आने के बाद जो आर कैली पर आरोप लगे थे यौन शोषण के वह सभी बाहर आने लगे जिस वजह से फिर से एक बार कानूनी तौर पर उन पर कड़ी कार्यवाही की गई और इस डॉक्यूमेंट में यह भी बताया गया है कि किस तरीके से उन्होंने अपनी पापुलैरिटी और पैसों का गलत इस्तेमाल करके नाबालिक लड़कियों का शोषण किया उन्हें अपने जाल में फसाया और उनका शोषण किया!
इस डॉक्यूमेंट्री में कई महिलाओं ने गवाही दी और उन्होंने उसका असली चेहरा बताया कि किस तरीके से उनके साथ शोषण हुआ और उन्हें मानसिक तौर पर उन्हें टॉर्चर किया गया यह सारी बातें स्पष्ट रूप से इस डॉक्यूमेंट्री में बताई गई थी इसमें यह भी बताया गया था कि सिर्फ 14 साल की लड़की को किस तरीके से फसाया गया|
2021 में उन पर जो आरोप लगे थे वह सभी सही साबित हुए और उन्हें 2022 मैं 30 साल की सजा सुनाई गई उन्होंने न सिर्फ महिलाओं की जिंदगी खराब की बल्कि दुनिया को यह भी संदेश दिया था कि कैसे पैसे और पावर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं !उनके वकील जो कि हमेशा यह दलित रखते हैं कि वह निर्दोष है और उन्हें फंसाया गया है लेकिन जैसे ही सारी महिला उनके खिलाफ खड़ी होती है और अपना बयान देती है तो यह उन सभी महिलाओं की तरफ से मजबूत होता है और उन्हें आखिरकार न्याय मिलता है|