अभिषेक बच्चन की KBC में Entry, KBC में अभिषेक और अमिताभ बच्चन के बीच लगी 7 करोड़ जीतने की शर्त!

केबीसी में ऐश्वर्या अभिषेक की दमदार एंट्री

कौन बनेगा करोड़पति में अभिषेक बच्चन ने धमाकेदार एंट्री करते ही बड़ा धमाका कर दिया है कौन बनेगा करोड़पति के हाल के लेटेस्ट एपिसोड में जब अभिषेक बच्चन ने हॉट सीट संभाली तब लगा कि पूरा खेल ही बदल गया है केबीसी में आमतौर पर सवालों के जवाब दिया जाता है| उस दिन मजाक और चुटकुलों की बहार जैसी आ गई थी अमिताभ बच्चन जो कि सो के होस्ट हैं उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या बच्चन को अपने शो में बुलाया था लेकिन अमिताभ बच्चन को यह पता नहीं था कि अभिषेक बच्चन आते ही सो के नियमों को सीधी चुनौती ही दे देंगे !

जैसे ही अभिषेक बच्चन ने हॉट सीट पर कदम रखा वैसे ही उन्होंने एक शर्त रख दी, उन्होंने कहा पापा आज गेम थोड़ा अलग खेलेंगे आज के दिन मैं 7 करोड़ लेकर जाऊंगा या फिर कुछ भी नहीं लेकर जाऊंगा और इसमें बीच का कोई भी ऑप्शन नहीं होगा अमिताभ बच्चन जो अपने खास अंदाज में बड़े गंभीर दिखाई देते हैं! वह इस बार अभिषेक की बात सुनकर हंस पड़े उन्होंने अभिषेक को कहा कि अभिषेक यह सेट केबीसी का है यह तुम्हारा घर नहीं है यहां पर मेरे नियम चलते हैं|

You May Like :  देवोलीना भट्टाचार्य के पति का शादी के बाद बुरा हाल, करना पड़ रहा है घर का सारा काम वीडियो वायरल लोग नींद लेने लगे मजे!

अभिषेक ने खोली घर की पोल

यह बात सुनकर अभिषेक ने तुरंत अमिताभ से कहा पापा घर में मैं आपके नियम मानता हूं तो आप को यहां मेरे नियम मानने होंगे ऐश्वर्या और ऑडियंस अभिषेक और अमिताभ की बात सुनकर हंसने लगे लेकिन यही मजाक अब गंभीर स्थिति में आ गया तब अभिषेक ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में बातें करना शुरू कर दिया उन्होंने कहा पापा यह सवाल बच्चों का है इसे तो बिना ऑप्शन के ही जवाब दे दूंगा|

सवाल यह था कि भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है? अभिषेक ने तुरंत जवाब दे दिया कि भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है इस बात पर अमिताभ ने कहा अच्छा हुआ तुमने सही जवाब दिया वरना ऐश्वर्या के सामने तुम्हारी थोड़ी बची हुई इज्जत भी चली जाती!और जैसे-जैसे सवाल मुश्किल होते गए वैसे-वैसे अभिषेक भी गंभीर होते गए जब अभिषेक को एक सवाल पर शक हुआ तब उन्होंने फोन अ फ्रेंड लाइफ लाइन चुनी तब अमिताभ ने तुरंत सवाल किया किसे फोन कर रहे हो|

अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहते हैं की मम्मी को फोन कर लेते हैं वह हमेशा सही जवाब देती है यह सुनकर अमिताभ ने कहा जया जी को कॉल करेंगे? शो के बाद मेरी लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी जब कॉल जया बच्चन को गई तब जया बच्चन ने सही जवाब बताया! अभिषेक ने कहा देखा पापा मम्मी की सलाह हमेशा काम आती है अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा घर की बातें सेट पर मत लाओ अभिषेक बच्चन का मजाकिया अंदाज तब कम हो जाता है जब 7 करोड़ के लिए सवाल पूछा जाता है|

You May Like :  Big Boss 18:में जब सलमान खान ने Aashnir Grover की खोली पोल तो मिला मजेदार जवाब!

अभिषेक ने किया 7 करोड़ का दावा

सवाल था, 1957 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?अभिषेक बच्चन आश्चर्य में पड़ गए और ऐश्वर्या की तरफ देखा जिन्होंने आंखों से ही इशारा किया कि जवाब देना जरूरी है उसके बाद अभिषेक ने जवाब दिया रविंद्र नाथ टैगोर ! लेकिन जवाब गलत था सही जवाब था चंद्रशेखर वेंकटरमन जैसे ही अभिषेक का जवाब गलत निकला अमिताभ ने अपने खास अंदाज में कहा मैंने गलती कर दी इनको बुलाकर! लेकिन अभिषेक ने हंसते हुए कहा गलत जवाब के लिए ऐश्वर्या मुझे आपसे ज्यादा डाट लगाएगी |

ऑडियंस यह सब बातें सुनकर बहुत हंसने लगती है अभिषेक ने परिवार के साथ खेल का मजा तो लिया लेकिन जीत नहीं पाए 7 करोड़! लेकिन शो में जो मनोरंजन हुआ उसने लोगों के दिल जीत लिए शो में अमिताभ बच्चन ने कहा तुम 7 करोड़ तो हार गए लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत गए हो इस पर ऐश्वर्या ने कहा अभिषेक भले ही 7 करोड़ ना जीत पाए लेकिन उन्होंने साबित कर दिया की बच्चन परिवार की असली ताकत हंसी और एकता है

Share The Joy Of Reading

Leave a Comment