
अनुपमा की टीआरपी में गिरावट
स्टार प्लस का एक मशहूर शो अनुपम कयी सालों तक नंबर वन की पोजीशन पर खड़ा रहा है बहुत बड़ी लोकप्रियता के कारण नंबर वन रहा है शो तो ऐसा था की टीआरपी के मामलों में यह सालों तक नंबर वन रहता है !और टीआरपी चार्ट में भी सब सो को पछाड़कर रख दिया था इस अनुपमा सीरियल ने, रूपा गांगुली की बेहतरीन एक्टिंग के कारण और शो की भावनात्मक कहानी ने हर उम्र के लोगों पर बहुत ज्यादा असर डाला और सबको यह धारावाहिक बहुत पसंद आया |
लेकिन हाल ही में अनुपमा पहली बार टीआरपी के दौड़ में अब पिछड़ गया है नंबर वन का ताज छिन गया तो आखिर ऐसा क्या हुआ की अनुपमा सीरियल टीआरपी के मामले में नंबर दो पर आ गई शुरुआत के एपिसोड में अनुपमा घरेलू नारी का आत्मा सामान और स्वतंत्रता की कहानी को बहुत संवेदनशील तरीके से दिखाया गया था| सो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे ही कुछ ऐसी चीज भी उसमें शामिल की गई जो दर्शकों को पसंद नहीं आई अनुज और अनुपमा की प्रेम कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आई लेकिन यह एपिसोड काफी ज्यादा खींचने के कारण दर्शक इससे ऊब गए|
अब जो अनुपमा के नए एपिसोड बन रहे हैं उसमें भावनात्मक चीजों को कम करके उसमें गुस्सैल और झगड़ा बहुत ज्यादा दिखाया जा रहा है जिसमें vanraj और माया के किरदार को लगातार नेगेटिव दिखाते रहना और काव्या का उलझा हुआ व्यवहार और बार-बार अनुपमा की वही कहानी दोहराने के कारण और लंबी खींचने के कारण दर्शक को अब यह शो ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है!
इसकी वजह क्या है
टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते नए सो लॉन्च हो रहे हैं इस बार अनुपमा की कड़ी टक्कर ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य और कलर्स टीवी के शिव शक्ति जैसे शो से मिल रही है खासकर नए कॉन्सेप्ट वाले शो जैसे कि शिव शक्ति है लोगों का ध्यान काफी अपनी ओर खींच रहा है! उनकी नई-नई कहानी और कहानी में कुछ नएपन ने दर्शकों को अपनी तरफ खींच रखा है हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुपम के जो लेटेस्ट एपिसोड आए हैं उसको लेकर काफी आलोचना हुई है अनुपमा की इस शो के Fans का कहना है कि यह सो अब अनुपमा के सशक्तिकरण और संघर्ष के बजाय झगड़ा और कुर्बानी का शो बन गया है|
#Boycott Anupama जैसे ट्रेड्स ने भी अनुपमा की पापुलैरिटी को कम कर दिया है दर्शकों ने अनुपम और अनुज की केमिस्ट्री को लोगों ने हमेशा पसंद किया है लेकिन अभी के दिनों में दोनों के बीच गलतफहमियां और दूरियां बढ़ने लगी है! और इसे ज्यादा लंबा खींचने के कारण अनुपमा और अनुज की जो रोमांटिक स्टोरी थी वह नजरअंदाज कर दी गई है जिसे दर्शक वापस देखना चाहते हैं|
टीवी शो की OTTP पर बड़ा असर पड़ता है अनुपमा के दर्शक को का एक बड़ा वर्ग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो वेब सीरीज चल रही है उस पर चला गया है जिसके कारण वही पुरानी किसी पीटी कहानी को छोड़कर नई कहानी देखना पसंद कर रहे हैं! अनुपम शो देखने वाले दर्शक अभी भी बहुत ज्यादा मात्रा में है शो की टीआरपी में गिरावट तो आई है लेकिन इसकी लोकप्रियता अभी भी ज्यादा है अगर makers अपनी गलती सुधारते हैं और इसमें बदलाव करते हैं तो फिर से यह सो नंबर वन पर आ सकता है|
makers बदलाव क्यों नहीं कर रहे
makers को अनुपम में कुछ नयापन और नई-नई कहानी से इस शो को फिर से ताजगी से भर देना होगा जिसे अनुपमा के किरदार को फिर से एक प्रेरणादायक और मजेदार किरदार बनाया जाए! शो में काफी ज्यादा झगड़ा और बहस को काम करके इसकी नेगेटिव कहानी को सकारात्मक कहानी में बदल के इस शो को फिर से एक नया मोड़ दे सकते हैं क्योंकि इस शो को दर्शक अभी भी बहुत पसंद करते हैं और आगे भी नये episodesको देखना चाहते हैं|